धोखाधड़ी से हड़पे ट्रैक्टर-ट्रॉली, बुआई का बोलकर ले गए और बेच दिए - Khulasa Online धोखाधड़ी से हड़पे ट्रैक्टर-ट्रॉली, बुआई का बोलकर ले गए और बेच दिए - Khulasa Online

धोखाधड़ी से हड़पे ट्रैक्टर-ट्रॉली, बुआई का बोलकर ले गए और बेच दिए

खुलासा न्यूज बीकानेर। धोखाधड़ी से ट्रैक्टर-ट्रॉली हड़पने का मामला गुरुवार रात को नोखा थाने में दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक सोमलसर निवासी जगदीश पुत्र अखाराम जाट ने दी रिपोर्ट में बताया कि बूनरावता के छोटाराम बावरी ने ट्रैक्टर किराए भाड़े पर लगाने के लिए उसे दिया था। इसका मुखत्यारनामा 500 रुपए के स्टांप पेपर पर उसके हक में लिखवा कर दिया। 26 अप्रैल को वह और उसके भुआ का लड़का शंकरलाल परिवार सहित ढाणी में नलकूप पर थे। उस समय नोखा के सुजानगढ़ रोड निवासी रामस्वरुप पुत्र बंशीलाल बिश्नोई और सलूंडिया निवासी कैलाश बिश्नोई उसके पास ढाणी में आए। उससे खेत में बुआई करने सहित अन्य काम के लिए पांच-सात दिन के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली की जरूरत होने और इसकी एवज में प्रतिदिन दो हजार रुपए किराए देने की बात कही। उसने रामस्वरुप बिश्नोई पर विश्वास कर उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली दे दिया। उसका भाई हरीश ट्रैक्टर- ट्राली को रामस्वरुप के घर छोड़कर आ गया। पांच दिन बाद फोन कर उसने रामस्वरुप से ट्रैक्टर को वापस पहुंचाने की बात कही, तो उसने कहा कि अभी पांच-सात दिन ट्रैक्टर का काम और है। उसके बाद वह ट्रैक्टर-ट्राली को खुद पहुंचा देगा। 25 मई को वह और उसके पिता अखाराम दोनों रामस्वरुप के पास गए और बारिश होने पर ट्रैक्टर की जरूरत होने की बात कहते हुए ट्रैक्टर-ट्राली वापस देने सहित किराए के 60 हजार रुपए देने की बात कही। इस पर आरोपी रामस्वरुप ने उनको ट्रैक्टर-ट्राली वापस लौटाने से मना करते हुए कहा कि उसने तो ट्रैक्टर को सलूंडिया निवासी कैलाश को बेच दी है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26