Gold Silver

10 लाख रुपये हड़पने व मुकदमें से पीछा छुड़ाने की नियत से धोखेपूर्वक करवाया राजीनामा

बीकानेर। धोखाधड़ी कर 10 लाख रुपए हड़पने व मुकदमें में पीछा छुड़ाने की नियत से छलपूर्वक राजीनामा करवा लेने का मामला खाजूवाला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में चक 1 केवाईडी तहसील रावला निवासी अंग्रेज कुमार पुत्र देवीलाल बिश्नोई ने पांच नामजद व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जिसकी जांच हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि लाडनू तहसील के रिंगण निवासी नानू देवी पत्नी इन्द्राराम, राकेश कुमार पुत्र इन्द्रराम, कन्हैयालाल पुत्र इन्द्राराम, प्रभूदयाल पुत्र बोदूराम, सोहनलाल पुत्र बोदूराम ने धोखाधड़ी कर 10 लाख रुपए हड़प लिये। आरोप है कि मुकदमें से पिंड छुड़ाने की नियत से छलपूर्वक राजीनामा करवा लिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26