धोखाधड़ी युवक ने नौकरी पाने के लिए कोचिंग संचालक को दिए 8 लाख रुपए, लेकिन कोचिंग संचालक पैसो को लेकर हुआ फरार - Khulasa Online धोखाधड़ी युवक ने नौकरी पाने के लिए कोचिंग संचालक को दिए 8 लाख रुपए, लेकिन कोचिंग संचालक पैसो को लेकर हुआ फरार - Khulasa Online

धोखाधड़ी युवक ने नौकरी पाने के लिए कोचिंग संचालक को दिए 8 लाख रुपए, लेकिन कोचिंग संचालक पैसो को लेकर हुआ फरार

खुलासा न्यूज सीकर। राजस्थान के सीकर जिला के नीमकाथाना कस्बे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बदमाश बेरोजगारों को अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी कर रहे है। ऐसा ही एक मामला है, जिसमे शहर के खेतड़ी मोड़ स्थित बालाजी कोचिंग संचालक ने एक युवक को नौकरी दिलाने के झांसे में लेकर उससे 8 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। पीडि़त युवक न्याय के लिए साढ़े तीन माह से दर-दर ठोकरे खा रहा है। मगर, आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है। ढाणी टिबावाली गांवड़ी निवासी पीडि़त नाथूराम सैनी पुत्र औंकारमल ने बताया कि बालाजी कोचिंग सेंटर संचालक ने उसको इंडियन ऑयल कंपनी में सर्विस मैनेजर के पद पर लगाने की बात कही। पीडि़त ने उसकी बातो में आकर उसे अपने दस्तावेज दे दिए। 27 नवंबर 2020 को संचालक ने पीडि़त को नोएड़ा होटल में ले जाकर ओएमआर शीट पर परीक्षा दिलवाई। 10 दिसंबर 2020 को अभ्यर्थी को परीक्षा परिणाम में सफल होने का मोबाइल पर मैसेज भेजकर उसको मेडिक़ल के लिए भुवनेश्वर भेजा। वहां पर अभ्यर्थी को कहा कि पानीपत हरियाणा में ज्वाईनिंग करनी है। अभ्यर्थी वहां पर पहुंचा तो पूरा राज खुलकर सामने आया। उसने संचालक से पैसे वापस मांगे तो एफसीआई में क्लर्क की नौकरी दिलाने का फिर झांसा दिया। संचालक पीडि़त को पैसे देने के लिए चक्कर कटवाता रहा। आखिर तंग होकर पीडि़त ने संचालक के खिलाफ सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीडि़त ने पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। 16 हजार रुपए आ रहा महीने का ब्याज पीडि़त युवक ने बताया कि वह नौकरी के लिए 8 लाख रुपए ब्याज पर उठाकर संचालक को अलग-अलग दिन 4-4 लाख रुपए दिए थे। एक वर्ष से हर महीने 16 हजार रुपए का ब्याज आ रहा है। पारिवारिक स्थिति कमजोर होने उसके सामने भविष्य पर संकट छा रहा है। एसपी ने दिया था आश्वासन,लेकिन नहीं मिला न्याय पीडि़त युवक ने न्याय के लिए सीकर एसपी के पास भी पहुंचकर गुहार लगाई थी। उस दौरान एसपी ने पीडि़त को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी की सह तक नहीं पहुंच पाई। नका कहना ह मामले को लेकर पूरी गंभीरता दिखाई जा रही है। पीडि़त को न्याय मिले, इसके लिए जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। लाल सिंह यादव, थानाधिकारी सदर थाना, नीमकाथाना

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26