
बिना ओटीपी के ही क्रेडिट कार्ड से ठग ने उड़ा लिये लाखो रूपए, धोखाधड़ी का मामला दर्ज






बिना ओटीपी के ही क्रेडिट कार्ड से ठग ने उड़ा लिये लाखो रूपए, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में युवक से ऑनलाईन फ्रॉड का मामला सामने आया है। मोबाईल पर आये लिंक के जरिए के्रडिट कार्ड से एक लाख पिचासी हजार रूपये की निकासी कर ली गई। मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पटेल नगर निवासी मनोज बिश्नोई पुत्र भारमल बिश्नोई ने जेएनवीसी थाना में लिखित परिवाद देेते हुए बताया की मोबाइल नम्बर 8119962131 से कॉल आया और लिंक के माध्यम से बिना कोई ओटीपी साझा किये उसके इंडस्लेंड बैंक के क्रेडिट कार्ड से 1,85,250 रूपये निकाल लिये गये। मामले में पुलिस ने परिवाद के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच जेएनवीसी के हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार कर रहे हैं।


