Gold Silver

जिले में पढ़ाई करने आई युवती को फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर 4 साल तक किया शोषण

जयपुर। नौकरी के लिए जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आई एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। एक युवक ने मुलाकात के बाद पहले दोस्ती की, फिर प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने का झांसा दिया। नजदीकी बढ़ी तो युवक और युवती लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। यहां करीब चार साल तक युवक ने युवती का देहशोषण किया।
इस बीच जब युवती ने जब युवक पर शादी करने का दबाव डाला तो उसने इंकार कर दिया और फिर मारपीट करने लगा। अब युवती ने आरोपी युवक को सजा दिलवाने के लिए पुलिस की शरण ली है। उसने कल जयपुर के पूर्व जिले में बजाज नगर थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। जिसकी जांच थानाप्रभारी रमेश सैनी कर रहे हैं।
देहशोषण से जुड़ा यह है पूरा मामला
करीब 25 वर्षीय युवती जयपुर के बाहर की रहने वाली है। यहां बरकत नगर टोंक फाटक के पास एक पीजी हॉस्टल में रहती है। रिपोर्ट में युवती ने बताया कि वह जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आई थी। यहां किराए का कमरा लेकर रहने लगी। तब मई 2016 में उसकी मुलाकात दिलसुख नाम के एक युवक से हुई।
दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। तब दिलसुख भी पढ़ाई कर रहा था। वह युवती से शादी करने की बातें करने लगा। युवक के विश्वास में आकर युवती लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। दिलसुख उसका देहशोषण करता रहा। आखिरकार इस साल दिसंबर में शादी करने का दबाव डाला तो उसने इंकार कर दिया। तब 29 दिसंबर को युवती ने बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
इस संबंध में थानाप्रभारी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज हुई है। युवती के बयान दर्ज कर मेडिकल करवाया जाएगा। उससे नामजद आरोपी दिलसुख के बारे में जानकारी मांगी गई है। ताकि उसे जल्द ही पकड़कर आगे की कार्रवाई हो सके।

Join Whatsapp 26