
कमीशन का झांसा देकर लाखों रुपए ठगे, छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज। कमीशन का झांसा देकर ओरबिट कंपनी में निवेश करने के नाम पर एक व्यक्ति से 17 लाख 64 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त ने चूरू के कोतवाली थाने में 6 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड 15 आथुणा मोहल्ला निवासी नवाब खान ने रिपोर्ट दी कि जनवरी 2023 में नापासर बीकानेर निवासी अशोक जोशी, सुनीता जोशी और देवीदत जोशी के साथ जान पहचान हुई। इसके चलते 16 जनवरी को अशोक जोशी, देवीदत जोशी और उनके साथी होटल सनसिटी में आए, जहां उसे भी कॉल कर बुलाया गया। वह अपने दोस्त पंकज प्रजापत, लोकेश कुमार, रमेश कुमार और सुशील सैनी के साथ होटल में गया, जहां उसे बताया कि उन्होंने एक ओरबिट नाम से ऑनलाइन कंपनी खोली है। जिसमे लोगों को रुपए लगाने के साथ ही आदमी जोडऩे है। जिसके बदले 32 महीने तक एक प्रतिशत के हिसाब से अच्छा कमीशन दिया जाएगा। जिस पर उसने उस समय साढ़े सात लाख रुपए नकद अशोक, देवीदत जोशी और उसके दोस्तों को दिए। इसके बाद अलग-अलग तारीख को कभी ऑनलाइन बैंक में, कभी फोनपे तो कभी नकद रुपए उनको निवेश करने के लिए दिए। इस तरह पीडि़त ने ठगों को 17 लाख 64 हजार रुपए दिए। पीडि़त की ओर से कॉल कर कमीशन की राशि मांगने पर ठग कमीशन और लाभ कुछ ही दिनों में आने का झांसा देते रहे। पीडि़त ने 5 मई को कॉल कर कमीशन नहीं आने की बात कहीं तो अशोक जोशी ने रुपए लौटाने से साफ मना कर दिया। इस पर पीडि़त ने अशोक जोशी, सुनीता जोशी, देवीदत जोशी, महेन्द्रगढ़ हरियाणा निवासी महेश शेखावत, करणपुरा श्रीगंगानगर निवासी नवीन कुमार और खेड़ा गुजरात निवासी परेश पटेल के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

