Gold Silver

भूमि के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी

भूमि के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी
बीकानेर। जमीन के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दो भाईयों के साथ अलग-अलग समय में लाखों की धोखाधड़ी के मामले सामने आए है। ्रइस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में मुकदमें दर्ज करवाए गए है। राजेन्द्र नाथ पुत्र काननाथ निवासी विवेक बाल निकेतन स्कूल के पास ने मीना देवी,ओमप्रकाश पुत्र लक्ष्मण नाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। घटना 21 जुलाई 2023 की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसे जमीन के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर साढ़े आठ लाख रूपए की धोखाधड़ी करते हुए हड़प लिए। वहीं एक और मामला नवरतन नाथ पुत्र काननाथ ने दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने ओमप्रकाश पुत्र बिरमनाथ,ओमप्रकाश नाथ पुत्र लक्ष्मण नाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कोर्ट परिसर में 4 अगस्त 2023 की हे। इस सम्बंध में प्राथी ने बताया कि आरोपित ने फर्जी दस्तोजवों के आधार पर उसके पास से सवा चार लाख रूपए ले लिए और धोखाधड़ी की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26