
जनीन की खरीद फरोख्त के मामले में लाखों रुपये की धोखाधड़ी की




जनीन की खरीद फरोख्त के मामले में लाखों रुपये की धोखाधड़ी की
बीकानेर। प्रॉप्रर्टी खरीद-फरोख्त के मामले में 10 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने का मामला जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना में दर्ज करवाया गया है। मामला रिश्तेदारी का ही बताया जा रहा है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिग्गा निवासी सांवरमल भार्गव ने अपने मामा ससुर हरिरामपुरा,नापासर निवासी पूनमचंद भार्गव के खिलाफ भवन बेचने की बात कह कर दस लाख रुपए की धोखाधड़ी कर लेने का आरोप लगातेहुए थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। पीडित ने पुलिस को बताया कि उसे गत वर्ष 14 अगस्त को अपनी पैतृक भूमि कापरित्याग करने के एवज में परिवार द्वारा दस लाख रुपए दिए गए थे व उसी दिन उसके मामा ससुर ने बिग्गा आकर गांव नापसर में पंचायत भवन के पीछे बने हुए उनके भवन को बेचने का प्रस्ताव दिया। दोनों के बीच भवन खरीदने का सौदा 20 लाख रुपए में हुआएवं श्रीडूंगरगढ़ आकर सादे कागज पर लिखा पढ़ी कर 10 लाख रुपए एंडवास के दे दिए एवं बाकी के 10 लाख रुपए तीन महिने मेंरजिस्ट्री करवा कर देने की बात तय हुई। लेकिन उसके बाद निर्धारित समय बीत गया व आरोपी रजिस्ट्री नहीं करवा रहा व न हीलिए गए 10 लाख रुपए वापस दे रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच एएसआई रविन्द्रसिंह करेगें।


