
बीकानेर संभाग: फर्जी सिमों से करोड़ों का फ्रॉड, बिना सत्यापन जारी कर दी इतनी सिम





बीकानेर संभाग: फर्जी सिमों से करोड़ों का फ्रॉड, बिना सत्यापन जारी कर दी इतनी सिम
घड़साना। पुलिस ने एक टेलीकॉम एजेंट के खिलाफ बिना सत्यापन के सैकड़ों मोबाइल सिम जारी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इन फर्जी सिमों का उपयोग कर संदिग्ध व्यक्तियों ने 2 करोड़ 85 लाख रुपए का फ्रॉड किया है। एसएचओ महावीर प्रसाद मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एसआई यशपाल सिंह की रिपोर्ट के आधार पर घड़साना स्थित रामदेव टेलीकॉम एजेंट के खिलाफ आईटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जांच में सामने आया है कि रामदेव टेलीकॉम के एजेंट ने बिना उचित सत्यापन प्रक्रिया पूरी किए 559 सिम जारी किए थे। इनमें से 9 सिम का उपयोग 10 विभिन्न मामलों में कुल 2 करोड़ 85 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए किया गया। मामले की जांच कर रहे एसएचओ महावीर प्रसाद ने बताया- फिलहाल किसी को नामजद नहीं किया गया है। सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पुलिस उन लोगों की भी पड़ताल कर रही है जिनके नाम से ये सिम जारी किए गए थे। साथ ही, 2 करोड़ 85 लाख रुपए का फ्रॉड किन-किन जगहों पर हुआ है, इसकी भी जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही।




