
एयू स्मॉल फाईनेंस बैंक के साथ हुई धोखाधड़ी, एक ही थाने में तीन मामले दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एयू स्मॉल फाईनेंस बैंक के साथ धोखाधड़ी के तीन मामले सामने आए है। जिसमें वाहनों को फाईनेंस तो करवा लिये, लेकिन किस्ते नहीं भरी। इस संबंध में कोठारी हॉस्पिटल के पास गजनेर रोड पर स्थित फाईनेंस कंपनी की शाखा की ओर से नयाशहर पुलिस थाने में मामले दर्ज करवाये गए है। पहले मामले के अनुसार गुंसाईसर निवासी जगदीश जाखड़ और जयनारायण ने बोलेरो पिकअप 4 ईडब्ल्यूडी डीजल का फाईनेंस कंपनी से आठ लाख रुपए का करवा। लेकिन किश्तें नहीं भरकर राशि हड़प कर ली।
दूसरे मामले में शीतला गेट के बाहर सती माता मंदिर के पीछे रहने वाले मदनलाल व राजपुरिया रोड निवाी दुलींचद को नामजद किया गया। जिसमें आरोप है कि मदनलाल ने वाहन क्विड आरएक्सटी पेट्रोल का फाईनेंस कंपनी से तीन लाख 70 हजार रुपए करवा। लेकिन फाईनेंस राशि की किश्ते नहीं भरकर राशि हड़प कर ली। वहीं, तीसरे मामले में सागर रोड सांगलपुरा निवासी भवानी सिंह व हरिसिंह को नामजद किया गया है। आरोप है कि आरोपी भवानी सिंह ने वाहन बोलेरो एसएलएक्स बी6 डीजल का फाईनेंस कंपनी से सात लाख 76 हजार रुपए करवा। लेकिन फाईनेंस राशि की किश्तें नहीं भरकर राशि हड़प कर ली। पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


