
एक लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी, महिला सहित तीन लोग नामजद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। काश्ते ठेके के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में महिला सहित तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला लुणकरनसर क्षेत्र का है। लुनकरणसर निवासी नोपाराम पुत्र किशनाराम कुम्हार द्वारा थाना में रिपोर्ट दी गई की आरोपी कविता पत्नी रूपराम कुम्हार, रूपराम पुत्र दलूराम कुम्हार, पुनित पुत्र रूपराम कुम्हार ने काश्त ठेका लेने के नाम पर परिवादी के साथ एक लाख बीस हजार रूपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच लुनकरणसर थाना के सहायक उप निरीक्षक रामनिवास को सौंपी गई है।


