फर्जी केनरा बैक का मैनेजर बनकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की

फर्जी केनरा बैक का मैनेजर बनकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की

बीकानेर। जिले के जेएनवीसी थाना में श्रीमती डिम्पल चावला पत्नी सुनील कुमार चावला जाति चावला निवासी मकान नं 19 करणीनगर पवनपुरी ने मामला दर्ज करवाया कि अनुराग कुमार शर्मा नामक व्यक्ति ने केनरा बैक का फ्लेज बताकर व स्वयं को केनरा बैक का मैनेजर बताकर ऑनलाइन नीलामी के नाम पर करीब 561000 रुपये हड़प लिये। पुलिस ने बताया कि युवक ने डिम्पल चावला को अपने झांसे में लेकर पहले कहा कि यह एक मकान है जो केनरा बैक है और इसकी ऑनलाइन निलामी की जा रही है इस महिला ने उनको रुपये दे दिये लेकिन समय निकलने जाने के बाद भी आज दिनांक तक ना तो रुपये वापस आये और ना ही कोई ऑनलाइन नीलामी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच अशोक कुमार सउनि को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |