बीकानेर: मकान निर्माण में सरिया खरीद में लाखों की धोखाधड़ी, लगा ये भी आरोप

बीकानेर: मकान निर्माण में सरिया खरीद में लाखों की धोखाधड़ी, लगा ये भी आरोप

बीकानेर: मकान निर्माण में सरिया खरीद में लाखों की धोखाधड़ी, लगा ये भी आरोप

बीकानेर। पवनपुरी में मकान निर्माण के लिए गंगाशहर के एक आयरन स्टोर से सरिया खरीदने की डील हुई जिसके लिए 45 लाख रुपए दिए गए। आयरन स्टोर संचालकों ने 32,34,990 रुपए का ही माल दिया और 12.65 लाख रुपए हड़प लिए। सुभाषपुरा निवासी अब्दुल की ओर से व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पवनपुरी में बीकानेर नर्सिंग होम के पास वाली गली से आगे जाने पर करणी नगर में उसने अक्टूबर, 24 में मकान निर्माण का काम शुरू किया था। आरसीसी कन्स्ट्रक्शन के लिए सरिये की आवश्यकता थी। इसके लिए गंगाशहर में आयरन स्टोर के संचालक रामेश्वरलाल माली और उसके पुत्र सुखदेव सोलंकी ने संपर्क किया। दोनों ने फर्म रामेश्वरलाल माली से जेएसडब्ल्यू कंपनी का सरिया उचित दर पर देने का आश्वासन दिया। डील होने के बाद फर्म मालिकों को सरिया खरीदने के लिए समय-समय पर 45 लाख रुपए दिए गए। लेकिन, उन्होंने 32,34,990 रुपए का ही माल भेजा।

बाकी रुपयों का सरिया भेजने के लिए टालमटोल करते रहे। बार-बार तकादा किया तो रामेश्वरलाल ने कहा कि उसका बेटा सुखदेव कहीं चला गया है। माल देने या रुपए लौटाने का आश्वासन देते रहे। झांसा देने के लिए रामेश्वरलाल ने बैंक ऑफ बड़ोदा की नत्थूसर ब्रांच का चेक दे दिया। बैंक गए तो पता चला कि चेक के अकाउंट नंबर का खाता एनपीए हो चुका है। सरिया देने के नाम पर धोखाधड़ी कर 12.65 लाख रुपए हड़प लिए। व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच हेड कांस्टेबल पदमसिंह को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |