Gold Silver

महिला को सोने के बिस्कुट देने के नाम पर लाखों की ठगी, महिला को दी जान से मारने की धमकी

बीकानेर। एक महिला से सोने के बिस्कुल देने के नाम पर पांच लाख रुपए लिए गए, लेकिन सोने के बिस्कुट नहीं दिए। यहां तक कि रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसी तरहके आरोप लगाते हुए महिला ने मुक्ता प्रसाद नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।सर्वोदय बस्ती में टेक्सी स्टेंड के पास रहने वाली महिला रुबी पुत्री हबीब खान ने ये मामला दर्ज कराया है। मूल रूप से श्रीगंगानगर निवासी रुबी वर्तमान में सर्वोदय बस्ती में रहती है। उसने आरोपलगाया है कि साले की होली के पास रहने वाले अलकेश बोड़ा ने पंद्रह फरवरी से 26 जून के बीच करीब पांच लाख रुपए लिए। उसने सोने के बिस्कुट लाकर देने का आश्वासन दिया। अलकेशने अब तक न तो सोने के बिस्कुट दिए और न ही रुपए वापस लौटाए। रुपए मांगने पर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। एफआईआर में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। प्रकरण भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के साथ ही 341, 120 बी सहित अन्य धाराओं में दर्ज कराया गया है। मामला इस्तगासे के माध्यमदर्ज कराया गया है। जिसकी जांच एसआई महेंद्र सिंह  सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26