बीकानेर संभाग: जमीन खरीदने के नाम पर वृद्धा से 3 लाख रुपए की ठगी

बीकानेर संभाग: जमीन खरीदने के नाम पर वृद्धा से 3 लाख रुपए की ठगी

बीकानेर संभाग: जमीन खरीदने के नाम पर वृद्धा से 3 लाख रुपए की ठगी

श्रीगंगानगर। घमूड़वाली थाना क्षेत्र के गांव 56 एलएनपी की एक वृद्धा ने 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर जमीन के रुपये ठगने के आरोप में केस दर्ज करवाया है। विद्यादेवी (73) पत्नी बलराम निवासी 56 एलएनपी ने आरोपीगण कृष्णकुमार पुत्र बलवंत कुमार, बलवंत निवासी हरदास वाली (हनुमानगढ़), सुधीर कुमार पुत्र आत्माराम निवासी झण्डा खुर्द मानसा (पंजाब) व आरिफ खान निवासी सूरतगढ़ के खिलाफ षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी करने और अमानत में ख्यानत के आरोप में केस दर्ज करवाया है। एफआईआर के अनुसार वृद्धा की सूरतगढ़ तहसील के गांव लधेर की रोही में 1.418 हेक्टेयर जमीन थी। मई 2023 में आरोपी कृष्णकुमार जमीन बेचान का झांसा दिया। कुछ दिन बाद कृष्णकुमार अन्य आरोपियों को लेकर आया और उक्त जमीन का तीन लाख रुपए में सौदा हो गया।
आरोपियों ने वृद्धा को झांसा देकर अपने नाम मुख्यत्यारनामा लिखवाने व रुपए देने की बात कहकर 2 जून को राजियासर उपतहसील में बुलाया। 2 जून को आरोपियों ने रुपए देने की बजाए एचडीएफसी बैंक का 3 लाख रुपए का चेक दे दिया। यह चेक निर्धारित तिथि को बींझबायला की शाखा में लगाया। खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण चेक अनादरित हो गया। बाद में आरोपी नकद रुपए देने का झांसा देते रहे, लेकिन रुपए नहीं दिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |