
प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा, ग्राम विकास अधिकारी सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर रकम हड़पने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा थाने में सांवतसर निवासी राधेश्याम विश्रोई ने मूलाराम ग्राम विकास अधिकारी सांवतसर, रामनारायण पुत्र बल्लूराम, फर्जी जियोटेक व लोगोंटेक तैयार करने वाला, फर्जी नाम प्लेट लागे वाला व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सांवतसर में तीन साल पूर्व की है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने अपराधिक षडय़ंत्र रचकर फर्जी दस्तावेज बनाए। उसके मकान को दूसरे का मकान बताकर फर्जी तरीके से घर के आगे नेम प्लेट लगा दी। साथ ही उसकी रिपोर्ट बनाकर भी पेश कर दी। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसके नाम पर घर बनाने की रकम हड़प ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


