Gold Silver

बैंक के साथ कर डाली धोखाधड़ी, 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज

बीकानेर। एसबीआई बैंक से धोखाधड़ी करने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला भारतीय स्टेट बैंक शाखा कार्यालय हाउसिंग बोर्ड बीकानेर के शाखा प्रबंधक सैयद जावेद शाह ने 28 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर गोल्ड के वजन व शुद्धता का गलत आकलन कर एसबीआई बैंक से धोखाधड़ी की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अनिल सोनी, पुष्प कुमार, चेतन, सीमा, पुखराज जोशी, सीता देवी, महादेव सोनी, अभिषेक, चन्द्रकला बोहरा, धन्नेसिंह सिसोदिया, कन्हैयालाल, रानाराम, सुनिल चावरिया, गरिमा, पुजा देवी, खिवराज छिंपा, आकाश, शीला देवी, साहिल, किरण देवी, आशा, जगदीश, विशाल, ओमप्रकाश सोनी, मनोहन सोनी, अविनाश सोनी, संजय सोनी, संतोष राणा कांस्टेबल राजस्थान पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26