Gold Silver

शहर की इस कोचिंग पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बीकानेर। सादुलगंज स्थित आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में पटेल नगर निवासी मनीराम यादव ने अमित गुप्ता, सुधीश चिंपा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके अपनी बेटी को आकाश कोङ्क्षचग इंस्टीट्यूट में एडमिशन करवाया था। इस एवज में फीस करीब 26 हजार रूपए जमा करवायी गयी थी। फीस जमा करवाते समय आरोपियों द्वारा कहा गयास कि ट्रायल के दौरान कोङ पंसद नही आने पर पैसे रिफंड कर दिए जाएगें। परिवादी ने बताया कि जब उसकी बच्ची को सेंटर की पढ़ाई पसंद नहीं आयी तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। जिस पर आरोपी टालमटोल करते रहे। परिवादी ने आरोप लगाए कि आरोपियों ने उसे कोङ्क्षचग के नाम पर धोखे से पैसे ले लिए है जिन्हें अब वापस नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26