Gold Silver

जमीन बेचने के नाम पर रुपये लेकर की धोखाधड़ी

जमीन बेचने के नाम पर रुपये लेकर की धोखाधड़ी
बीकानेर। जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में कोर्ट इस्तगासे के जरिए दर्ज हुआ है। यह मामला उदासर निवासी ओमप्रकाश जयपाल ने राजीव खजांची पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी बीकानेर के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि राजीव खजांची द्वारा बेईमानी पूर्वक उससे भूखण्ड को बेचने के नाम रुपए लेकर बेईमानीपूर्वक इरादा रखते हुए रुपए लिये तथा रजिस्ट्री करवाने से मना कर दिया। आरोप है कि वह जमीन किसी ओर को बेच दी और उसके रुपए लौटाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26