Gold Silver

अस्पताल निर्माण के लिए एडवांस पेमेंट लेकर धोखाधड़ी, कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार ने हड़पे लाखों रुपए

अस्पताल निर्माण के लिए एडवांस पेमेंट लेकर धोखाधड़ी, कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार ने हड़पे लाखों रुपए

अनूपगढ़। एक व्यक्ति ने श्रीगंगानागर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक पर 31 लाख 88 हजार 712 रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले साहिल चुघ (32) पुत्र टेकचंद ने बताया कि वह दीवान चन्द चुघ, सोहन लाल चुघ और प्रेमकुमार चुघ के साथ मिलकर अनूपगढ़ की नई मिस्त्री मार्केट में एक अस्पताल का निर्माण कार्य करवा रहा है। इस अस्पताल के निर्माण कार्य के लिए श्रीगंगानगर की सतगुरु कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्माण कार्य का ठेका दिया गया था। जिसका इकरार नामा 15 सितंबर 2021 में लिखवाया गया था। जिसमें 500 रुपए स्क्वायर फीट के हिसाब से निर्माण कार्य करना तय किया गया था। निर्माण कार्य की एवज में कम्पनी के मालिक कुलविंद्र सिंह उर्फ गुरमेल सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी सागरवाला गांव 16 छोटी श्रीगंगानागर को विभिन्न तारीखों में कुल एक करोड़ सात लाख चौंतीस हजार दो सौ अड़तीस रुपए चेक के जरिए भुगतान कर दिया गया था। साहिल चुघ ने बताया कि जो राशि ठेकेदार को दी गई थी उस राशि मे 31 लाख 88 हजार 712 रुपए की राशि उसे अधिक दे दी गई थी। क्योंकि जिस समय ठेकेदार को राशि दी गई थी उस समय ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था। साहिल चुघ ने बताया कि ठेकेदार ने फरवरी 2023 में अचानक निर्माण कार्य बीच मे ही बंद कर दिया। जब ठेकेदार से बकाया राशि मांगी गई तो उसने वह राशि किस्तों में देने की बात कही। इस पर उसने 5 जनवरी 2024 का 3 लाख रुपए का एक चेक दिया। मगर जब वह चेक बैंक में कैश करने के लिए भेजा गया तो जिस बैंक खाते का चेक था उसे खाते को बैंक के द्वारा बंद बताया गया। साहिल चुघ ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा उनसे छल और बेईमानी कर उक्त राशि की ठगी है। अनूपगढ़ पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।इस मामले की जांच एएसआई भोलू राम बिश्नोई के द्वारा की जा रही है।

Join Whatsapp 26