Gold Silver

शहर के इस इलाके में फर्जी फाइनेंस कंपनी बनाकर ठगी

श्रीगंगानगर। शहर के आदर्श नगर इलाके में फर्जी क्रेडिट कंपनी बनाकर एक लाख सोलह हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में शहर के कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में कंपनी ने कुछ युवकों से रुपए तो जमा करवाए लेकिन इन्हें जमा करने वाला मास्टर माइंड कौन है, इस बारे में अभी पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। इस संबंध में अग्रसेन नगर के मनेाहरलाल पुत्र मुरलीधर की ओर से दर्ज करवाए गए मामले में बताया गया कि वर्ष 2019 में वह आदर्श नगर की एक कंपनी के संपर्क में आया। कंपनी ने हर माह उसे कुछ रुपए जमा करवाने और मैच्योरिटी पर एक बड़ी राशि के भुगतान की बात कही। इस पर वह कंपनी के झांसे में आ गया और उसने हर माह निर्धारित राशि जमा करवानी शुरू कर दी। उसके कुछ साथियों ने भी कंपनी में बड़ी राशि इनवेस्ट कर दी। जब इन लोगों ने कंपनी के दिए मोबाइल नंबर आदि के आधार पर संपर्क कर रुपए लेने चाहे तो रुपए नहीं मिले। कंपनी ने पीड़ित और उसके साथियों से एक लाख सोलह हजार रुपए की ठगी कर ली। जांच अधिकारी एसआई रोहिताश कुमार ने बताया कि धोखाधड़ी का यह मामला दर्ज हुआ है। इस कंपनी के मास्टर माइंड के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिली है। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जांच की जा रही है।

Join Whatsapp 26