
नियुक्तियाें की सुगबुगाहट:बीते एक सप्ताह में 30 से ज्यादा नेता दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन से कर चुके हैं मुलाकात






जयपुर। संगठन विस्तार के साथ-साथ राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रिमंडल फेरबदल की सुगबुगाहट ने राजस्थान कांग्रेस के नेताओं की दिल्ली दौड़ भाग शुरू करवा दी है। बीते एक सप्ताह में राजस्थान कांग्रेस के कई चेहरे दिल्ली में राजस्थान प्रभारी अजय माकन से मुलाकात कर चुके हैं। इनमें कैबिनेट मंत्री से लेकर विधायक प्रत्याशी शामिल हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी संगठन विस्तार के मुद्दे पर दिल्ली में अजय माकन से मिल चुके हैं।
इस मुलाकात से पहले ही माकन यह ऐलान कर चुके थे कि राजस्थान कांग्रेस में दिसंबर और जनवरी के बीच संगठन के रिक्त पदों को भर लिया जाएगा। माकन ने यह भी कहा था कि संगठन विस्तार के बाद राजनीतिक नियुक्तियां भी की जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक, अब तक 30 से ज्यादा नेता दिल्ली जाकर माकन से मिल चुके हैं।
हालांकि इसी सप्ताह माकन जयपुर भी आ रहे हैं। माकन से मिलने वालों में पार्टी के नेता कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी जैसे बड़े नेता भी शामिल हैं। इनके अलावा पूर्व विधायक बृज किशोर शर्मा, रामेश्वर डूडी, विधायक प्रत्याशी अर्चना शर्मा भी इसी सप्ताह माकन से मिल चुकी हैं। पुष्पेंद्र भारद्वाज भी दिल्ली में ही मौजूद हैं। घुमंतु अर्द्ध घुमंतु बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल कैसावत और विचार व्यास ने भी माकन से मुलाकात कर राजनीतिक नियुक्तियों और प्रदेश कार्यकारिणी में एडजस्ट किए जाने की मांग की है। इनके अलावा कई विधायक ऐसे हैं जो नए साल की शुरुआत में ही दिल्ली का रुख करेंगे।
बीटीपी के गढ़ में सेंध लगाने की जिम्मेदारी यूथ को, महापुरुषों की जयंती पर फोकस
पूर्वी राजस्थान की आदिवासी बेल्ट में कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाने वाली भारतीय ट्रायबल पार्टी के गढ़ में सेंधमारी के लिए कांग्रेस ने नया प्लान तैयार किया है। अपनी यूथ विंग के जरिये कांग्रेस वागड़ के इस वोट बैंक को फिर से साधने में जुट गई है।
आदिवासियों के महापुरुष गोविंद गुरु की जयंती पर इस बार यूथ कांग्रेस की तरफ से पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित करवाए गए। यह पहला मौका है जब आदिवासियों के इन प्रतीकों को इतने बड़े स्तर पर महत्व दिया गया। कांग्रेस को डर है कि बीटीपी और एआईएमआईएम का संभावित गठजोड़ इस क्षेत्र में उसके वोट बैंक को जबरदस्त तरीके से प्रभावित करेगा।


