
झूठी एफआईआर पर लगी एफआर






बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाने में मारपीट के एक मामले में थानाधिकारी ने एफआर की अनुशंसा की है। जांच में सामने आया है कि गंगाशहर निवासी तोलाराम की ओर ने 18 अप्रेल को गंगाशहर थाने मे एक परिवाद पेश किया था। जिसमें सुरेंद्र कुमार गहलोत,विशाल गहलोत पर मारपीट का आरोप लगया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज संभाले तो आरोप निराधार निकले। जिसके बाद पुलिस ने मामले को मनगढ़त व झूठा मानते हुए एफआर लगा दी है।


