बीकानेर: शहर में यहां बनेगा चौथा अग्निशमन केन्द्र

बीकानेर: शहर में यहां बनेगा चौथा अग्निशमन केन्द्र

बीकानेर। नगर निगम क्षेत्र में चौथे अग्निशमन केन्द्र की तैयारी शुरू हो गई है। यह अग्निशमन केन्द्र कोटड़ी रोड पर बाईं ओर जोधपुर बाईपास आरओबी के पास निगम जमीन पर बनेगा। योजना तैयार है। प्रथम चरण में वायर फेंसिंग, टिन शेड सहित टॉयलेट का निर्माण होगा। अग्निशमन केन्द्र के लिए एस्टीमेट को निगम ने अंतिम रूप दे दिया है। आवश्यक प्रक्रिया के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। यहां निगम की कुल दो हैक्टेयर जमीन है। एक हैक्टेयर जमीन पर अग्निशमन केन्द्र, स्टाफ क्वार्टर का निर्माण प्रस्तावित है। चौथे अग्निशमन केन्द्र में तीन दमकल वाहनों को तैनात रखने के लिए टिन शेड बनेगा। निगम अभियंताओं के अनुसार योजना अनुसार एक टिन शेड 15 गुणा 30 फीट आकार का होगा। ऐसे तीन टिन शेड बनाए जाएंगे। वहीं दो टॉयलेट भी बनाए जाएंगे।
निगम की ओर से अग्निशमन दल में नए वाहनों सहित आग बुझाने वाले कार्मिकों की कमी बनी हुई है। हालांकि निगम की ओर से कई बार डीएलबी को इस संदर्भ में पत्र भेजे जा चुके हैं, लेकिन वाहनों व स्टाफ की कमी बनी हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |