Gold Silver

चार युवक फार्म हाउस में पका रहे थे चिंकार हिरण का मांस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

छापर (चूरू)। वन विभाग की टीम ने सुजानगढ़ रेंज के गांव तेहनदेसर के एक फार्म हाउस में मंगलवार रात चिंकारा का शिकार कर उसका मांस पका रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से हिरण की टांगें, खाल व हथियार बरामद किए। विभाग के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि गांव तेहनदेसर के एक फार्म हाउस में कुछ लोग चिंकारा का शिकार कर मांस पका रहे हैं।
सुजानगढ़ रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी ओकेश यादव, वनपाल जयकिशन यादव, सहायक वनपाल रामरती मीणा, वन रक्षक राकेश व वीरेंद्र की टीम ने फार्म हाउस में दबिश दी। वहां खुमाराम बावरी, कुशाल बावरी व ओमप्रकाश बावरी निवासी तेहनदेसर और हेतराम नायक निवासी बापेउ हिरण का मांस पका रहे थे।
टीम ने आरोपियों के पास से चिंकारा का कटा हुआ शव, एक बड़ा छुर्रा, खून से सनी बाल्टी व टांगें बरामद कीं। टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दो दिन के रिमांड पर भेजा।

Join Whatsapp 26