
चार युवक शहर में देने वाले थे बड़ी आपराधिक वारदात, पुलिस ने पिस्तौल व कारतूस सहित दबोचा





चार युवक शहर में देने वाले थे बड़ी आपराधिक वारदात, पुलिस ने पिस्तौल व कारतूस सहित दबोचा
श्रीगंगानगर। लालगढ़ पुलिस ने केरा चक के युवक को पकड़ा : इधर लालगढ़ जाटान पुलिस ने केरा चक निवासी 35 वर्षीय सुभाष चंद्र पुत्र रामेश्वर लाल को एक देशी पिस्तौल अनुमानित 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ड्यूटी अधिकारी हैड कांस्टेबल धर्मवीर कस्वां ने स्टाफ की मदद से की। आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच एएसआई साहबराम बाजिया को सौंपी गई है।
आरोपी को रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ जारी है। श्रीगंगानगर जिला पुलिस की ओर से की गई चार कार्रवाइयों में चार युवकों को पिस्तौल सहित पकड़ा है। तीन कार्रवाइयां सदर श्रीगंगानगर व एक लालगढ़ जाटान थाना पुलिस की ओर से की गई। आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। डीआईजी गौरव यादव ने बताया कि आईपीएस बी आदित्य के नेतृत्व में गठित चार टीमों ने आरोपियों से चार पिस्तौल व तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों से की गई प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उनके द्वारा बरामद किए गए हथियार को किन्हीं संगीन वारदातों में उपयोग किया जाना था।
आरोपियों द्वारा बरामद किया गया असला किस से व किस उद्देश्य से खरीद किया गया एवं वारदातों में किस प्रकार उपयोग किया जाना था, इसके बारे में गहनता से पूछताछ जारी है। सभी कार्रवाइयों में डीएसटी प्रथम टीम के एएसआई सुरेंद्र ज्याणी व कांस्टेबल अश्विनीकुमार की विशेष भूमिका रही है। सदर पुलिस की तीन टीमों ने पकड़े पिस्तौल, कारतूस : रीको चौकी प्रभारी जाकिर हुसैन ने गश्त के दौरान गंगनहर के पुल के निकट युवक को 12 बोर देसी पिस्तौल सहित पकड़ा। आरोपी 28 वर्षीय विशाल पुत्र कैलाश निवासी वार्ड नंबर 5 राधा स्वामी डेरा के पास पुरानी आबादी हाल देवीलाल की चक्की के पास पुरानी आबादी श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राजूसिंह को सौंपी गई है। दूसरी कार्रवाई एएसआई बिरजूसिंह की ओर से की गई। गश्त के दौरान सूरतगढ़-पदमपुर बाइपास पर आरोपी 22 वर्षीय गौतम भाटिया पुत्र ओमप्रकाश निवासी कृष्णा टाकीज के पास श्रीगंगानगर के कब्जे से एक देशी पिस्तौल 12 बोर व एक कारतूस 12 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे की जांच एएसआई धर्मवीर मीणा को सौंपी गई है। तीसरी कार्रवाई हैड कांस्टेबल निहालचंद ने गश्त के दौरान पालिका बाजार क्षेत्र में की। आरोपी 26 वर्षीय मिथलेश पुत्र राम अखिलेश दास निवासी वार्ड 5 शक्तिनगर पुरानी आबादी के कब्जे से कंपनी निर्मित एक रिवाल्वर 32 बोर व 2 कारतूस 32 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे की जांच हैड कांस्टेबल उदयभान को सौंपी गई है। श्रीगंगानगर.पिस्तौल सहित गिरफ्तार तीनों आरोपी सदर पुलिस की हिरासत में।

