[t4b-ticker]

बीकानेर रेंज में चार उप निरीक्षकों के तबादले

खुलाया न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग के आईजी जोस मोहन ने रेंज में चार उप निरीक्षकों के तबादले किए है। तबादले 30 सितंबर को देर रात किए गए। इसमें सतपाल सिंह को बीकानेर से हनुमानगढ़, इकबालसिंह को चुरू से बीकोनर, भंवरसिंह बीका को बीकानेर से चुरू तथा पृथ्वीराज विश्रोई को चुरू से बीकानेर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि इकबालसिंह व भंवरसिंह सेवानिवृत्ति के करीब हैं।

Join Whatsapp