कृषि विपणन बोर्ड एवं राज्य सरकार से लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र में बनेंगी चार सड़कें

कृषि विपणन बोर्ड एवं राज्य सरकार से लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र में बनेंगी चार सड़कें

बीकानेर। लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में यात्रा को सुगम बनाने के लिए जल्दी ही कृषि विपणन बोर्ड एवं राज्य सरकार से स्वीकृत राशि से सड़कें बनेगी। गौरतलब है कि कृषि विपणन बोर्ड ने इस हेतु 211.50 लाख की राशि स्वीकृत की है, वहीं राज्य सरकार ने भी 200 लाख की राशि इस बाबत स्वीकृत की है। इन सड़कों के बनने के पश्चात किसान वर्ग को लाभ मिलेगा। मंडियों तक जिंस लाने में आसानी रहेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व गृह राज्य एवं परिवहन मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल के प्रयासों से कृषि विपणन बोर्ड लूणकरणसर क्षेत्र के गांव लालेरां पट्टा से जाखड़ो की ढाणी जसवंतसर तक 2.5 किलोमीटर जिसकी लागत 82.5 लाख, खोडाला से गोदारा ढाणी तक 3 किलोमीटर लागत 96.00 लाख एवं चक 11 पीएचएम (चकजोड़) से ब्राह्मणों की ढाणी मालेर कांकड़ तक 1 किलोमीटर 33 लाख रूपये की लागत से सड़क बनेगी वहीं बेनीवाल के प्रयासों से पिछले कार्यकाल में राजस्व गांव घोषित हुए पुरवाणा में राज्य सरकार की ओर से सड़क बनाई जाएगी, इस हेतु बेनीवाल ने लगातार प्रयास किए हैं। लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022 23 की पालना में जनगणनानुसार वंचित राजस्व गांव को जोड़ने के लिए सुंई से ढाणी पुरवाणा तक 5 किलोमीटर बनने वाली इस सड़क हेतु राज्य सरकार ने 200 लाख की राशि स्वीकृत की है। ज्ञातव्य है कि सुंई से ढाणी पुरवाणा के लिए इस सड़क की स्वीकृति 16 मार्च 2023 को ही जारी कर दी गई थी। कार्यकारी एजेंसी पीडब्ल्यूडी इस सड़क के लिए अब तक तीन बार निविदा जारी कर चुकी है। प्रथम निविदा 27 मार्च को निकाली। तत्पश्चात अपरिहार्य कारणों से कार्य शुरू नहीं हो पाया। अब चौथी बार निविदा प्रक्रिया जारी है। उक्त गांवो में सड़कों की स्वीकृति के बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल के साथ-साथ कृषि मंत्री एवं कृषि विपणन राज्य मंत्री का आभार जताया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |