चार प्रोपर्टी डीलरों को पिस्ताैल दिखा 9 लाख लूटे, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नाकाबंदी की

चार प्रोपर्टी डीलरों को पिस्ताैल दिखा 9 लाख लूटे, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नाकाबंदी की

श्रीकरणपुर। गांव अरायण के पास शनिवार रात 7:30 बजे पिस्ताैल दिखाकर प्रोपर्टी डीलरों से 9 लाख लूट की वारदात हुई। घटना के समय चार प्रोपर्टी डीलर पार्टनर चूनावढ़ से श्रीकरणपुर आ रहे थे। लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नाकाबंदी करवाई गई। हालांकि देर रात तक लुटेराें का सुराग नहीं लग पाया।

वारदात काे अंजाम देने के लिए लुटेराें ने एक साथी की मदद से पहले लिफ्ट ली। लूट में अन्य साथी दाे कार में सवार थे। वारदात के बाद सभी लुटेरे दोनों काराें में फरार हाे गए। वारदात काे लेकर खानू ग्राेवर पुत्र मंगत ग्राेवर निवासी वार्ड नंबर 18 ने थाने पहुंचकर सूचना दी। पुलिस काे वारदात की जानकारी मिलने में डेढ़ घंटे का समय लग गया, वहीं जिस तरह से लूट हाेना बताई गई है। उससे अाशंका यह भी है कि वारदात से पहले रैकी की गई थी।

थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि घटनास्थल केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में केसरीसिंहपुर पुलिस को भी सूचना दी गई। प्रोपर्टी डीलरों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई है, साथ ही आपराधिक छवि वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर खानू ग्रोवर शनिवार रात 7:30 बजे अपने पार्टनर अमित निवासी श्रीगंगानगर, गुरमीत सिंह वार्ड नंबर 22 लकड़मंडी व संगतप्रकाश सिंह 18 जीजी के साथ कार में चूनावढ़ से श्रीकरणपुर की ओर आ रहे थे। अरायण से निकलते ही एक युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी। युवक को अकेला समझकर उन्हाेंने गाड़ी रोक ली और उसे कार में बैठा लिया।

कुछ दूरी पर चलने पर युवक ने गाड़ी चला रहे खानू के कनपटी पर पिस्तौल लगा दिया। कुछ ही दूरी पर टोबी गांव के टी प्वाइंट पर दो कारें खड़ी थीं। युवक ने वहां गाड़ी रुकवा ली। प्रोपर्टी डीलर खानू व उसके अन्य पार्टनर से 9 लाख रुपए लूटकर वह युवक भी उन्हीं कार में बैठ गया। फिर सब फरार हाे गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |