कैंसर अस्पताल में दो दिन में आएं चार पॉजिटिव,मचा हडकंप

कैंसर अस्पताल में दो दिन में आएं चार पॉजिटिव,मचा हडकंप

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण में बढ़ते प्रकोप में एक बार फिर पीबीएम अस्पताल कड़ी बन रहा है। पिछले तीन दिन में पीबीएम में भर्ती चार मरीज व एक रेजिडेन्ट कोरोना की चपेट में आ चुके है। जानकारी मिली है कि मंगलवार को आई शतकीय रिपोर्ट में आचार्य तुलसी कैं सर रिचर्स सेन्टर में भर्ती तीन मरीज पॉजिटिव आएं है। इनमें दो महिलाएं और एक पुरूष शामिल है। वहीं दो दिन पहले आई रिपोर्ट में एक नवनियुक्त रेजिडेन्ट भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। जिसके बाद से कैंसर अस्पताल में हडकंप सा मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कैंसर अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ ने अपने आप को होम आईसोलेट कर लिया है। तो कई जांच करवाने से कतराते हुए भागते नजर आ रहे है। आपको बता दे कि इससे दो दिन पहले भी डी वार्ड में भर्ती मरीज भी कोरोना संक्रमित पाया गया। ऐसी भी जानकारी मिली है कि पीबीएम अधीक्षक कार्यालय का एक बाबू भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
 नहीं संभल रहा कैंसर अस्पताल
गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीज अगर कोरोना की चपेट में आ जाते है तो उनके लिये चिकित्सकों के अनुसार थोड़ा गंभीर है। ऐसे में कैंसर अस्पताल से अब मरीज के कोरोना पॉजिटिव आना खतरे को नियंत्रण देने जैसा लग रहा है। बताया जा रहा है कि भर्ती मरीजों की जांच समय पर नहीं होने के कारण ऐसे हालात पैदा हो रहे है। गौर करने वाली बात तो यह है कि पूर्व में भी कैंसर अस्पताल में कार्मिक पॉजिटिव आ चुके है। उसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से लगातार लापरवाही बरती जा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |