
तेज रफ्तार कार ने चार लोगो को मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज जारी






तेज रफ्तार कार ने चार लोगो को मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज जारी
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के स्टेट हाइवे पर गांव जेतासर के स्टेंड पर अनियंत्रित वर्ना कार ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को टक्कर मार दी और एक मोटरसाईकिल को टक्कर मारते हुए कार चालक मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में दोनों युवकों सहित बाइक सवार दो जनें घायल हो गए। सभी घायलों को आपणों गांव सेवा समिति के सेवादारों ने अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार एक वर्ना कार श्रीडूंगरगढ़ की ओर से तोलियासर की ओर जा रही थी। जेतासर स्टेंड पर स्कूल जाने के लिए खड़े मोहनराम व बाबूलाल को टक्कर मार दी। वहीं से तेज गति से कार दौड़ाने के लिए सामने तोलियासर दर्शन करने जा रहे बिग्गा बास निवासी मुकेश कुमार व उनकी बहन विजयलक्ष्मी की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। चारों घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज शुरू किया।


