
सड़क दुर्घटना में चार जने घायल,दो जनों को बीकानेर में रैफर किया



खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र के चरकड़ा के पास एक सड़क हादसे में चार जने बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे पर चरकड़ा के पास एक पिकअप व मोटरसाइकिल के आमने- सामने की टक्कर हो गई। जिससे बाइक पर सवार चरकड़ा गांव निवासी मन्नीराम जाट, दुर्गादेवी व दो बच्चे रामी व संजय घायल हो गए। सभी को घायल अवस्था में बागड़ी रेफरल अस्पताल लाया गया। जिससे मुन्नीराम व एक बच्ची रामी गंभीर घायल होने पर पीबीएम अस्पताल रेफर किया है। बाकी सभी को उपचार के बाद छूटी दे दी गई है।




