
दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने भिड़ंत मे चार जने घायल






लूणकरणसर लोकेश बोहरा। जिले के लूणकरनसर तहसील के पिपेरा गांव में दो मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत में चार जने घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार लूणकरनसरी के पीपेरा गांव के पास गुरुवार दोपहर को दो मोटरसाइकिलें की आमने समाने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये तथा वाहन पर सवार चार जने घायल हो गये। घायलों में दीनदयाल प्रजापत, निवासी पीपेरा,विष्णु शर्मा निवासी मल्कीसर बड़ा । अमरपुरा के किशन सिंह पुत्र डूंगर राम, सुभाष पुत्र हनुमान राम निवासी अमरपुरा दोनों। लूणकरणसर पुलिस पहुंची लूणकरणसर हॉस्पिटल मौके पर। घायलों को एंबुलेंस और पिकअप डाला के अंदर लाया गया। चार को किया बीकानेर रैफर किया है।


