मकान के फर्जी पट्टे से जुड़े मामले में श्रीडूंगरगढ पालिका चैयरमेन समेत चार जने नामजद

मकान के फर्जी पट्टे से जुड़े मामले में श्रीडूंगरगढ पालिका चैयरमेन समेत चार जने नामजद

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका में फर्जी पट्टे से जुड़े एक मामले की रिपोर्ट में पुलिस ने पालिका चैयरमेन और तत्कालीन ईओं समेत चार जनों को नामजद किया है। सीआई श्रीडूंगरगढ़ अशोक विश्रोई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के आढसर बास निवासी श्रवण कुमार पुत्र स्व.मोहनलाल सोनी ने हाजिर

थाना होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि मेरे पिता मोहनलाल सुनार के नाम से एक पट्टा नम्बर 134 जो कि दिनांक 13.03.1997 को नगरपालिका मण्डल श्रीडूंगरगढ़ की ओर से जारी किया गया था। लेकिन मेरे पडोसी जुगलसिंह राजपूत पुत्र हरीसिंह,नगर पालिका चैयरमेन मानमल शर्मा,तत्कालीन ईओ के साथ सीताराम पुत्र मोहनगर गुसाई,मुरलीधर पुत्र रामलाल नाई, नन्दकिशोर नाई ने अपराधिक साजिश रचकर हमारे

मकान की जमीन हड़पने के लिये फर्जी पट्टा बना लिया। फर्जी तरीके से बनाये गये‌‌ पट्टे के आसा पास माप में फेरबदल किया है। हरिसिंह के फर्जी पट्टे उत्तरी तरफ का आसा पासा में जायदाद जुगलसिंह लिखा गया है, जबकि हरिसिंह के उत्तर में हमारी पट्टेशुदा जमीन है। पुसिल ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ साजिशन

धोखाधड़ी का  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |