
सरपंच पति सहित चार जनों पर रेप का आरोप, मामला अब गरमाया






हनुमानगढ़ जिले की पल्लू ग्राम पंचायत के सरपंच पति सहित चार जनों पर रेप का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। शुक्रवार को सरपंच संगठन रावतसर ने सरपंच पति देवकीनंदन जोशी के पक्ष में एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। पीड़िता ने भी सरपंच पति सहित चारों आरोपियों के खिलाफ एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।
महिला का आरोप है कि पल्लू निवासी प्रहलाद जोशी ने उसे शादी करने का झांसा दिया। रेप करता रहा। इसमें पल्लू सरपंच पति देवकीनंदन जोशी, मुरारी जोशी, कालूराम जाट ने सहयोग किया। दूसरी तरफ पल्लू सरपंच सुनीता जोशी ने पति देवकीनंदन जोशी को निर्दोष बताते हुए एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
दरअसल हरियाणा निवासी पीड़िता ने कोर्ट से जरिये इस्तगासा दायर कर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने बताया कि वह शादीशुदा थी। पति से तलाक हो गया था। वह अकेली रह रही थी। प्रहलाद जोशी पुत्र भवानी शंकर जोशी निवासी पल्लू हरियाणा में नौकरी करता था। प्रहलाद से मेरी जान पहचान हो गयी। हलाद जोशी ने अपने आप को तलाक शुदा बताया। बोला कि तुमसे शादी करना चाहता हूं। आरोपी बहला फुसलाकर मुझे अपने साथ रखने लगा।


