
आपसी रंजिश के चलते मारपीट में पुलिस ने एक महिला सहित चार को किया पाबंद





खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में लाकर समझाईश की लेकिन दोनों पक्षों के कोई असर नहीं हुआ। इस पर पुलिस ने दोनों पक्ष को शांति भंग करने के आरोप में ओमगिरी उर्फ शिव गिरी राजपुरोहित दयालपुरा हाल श्मशान घाट श्रीडूंगरगढ़, राजूसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपुरोहित, हनुमान सिंह राजपुत व एक महिला को धारा 151 तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां उनको मुचलके पर रिहा कर दिया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |