
महाजन के इस गांव में पहुंचे भीलवाड़ा से चार लोग, मचा हड़कंप






बीकानेर। जिले के महाजन गांव के शेरपुर गांव में भीलवाड़ा के कुछ लोग पहुचने पर गांव में हडकंप मच गया। जानकारी के अनुसार चार युवक भीलवाड़ा से शेरपुर पहुंचने पर ग्रामीणों व मोहल्ले में भय का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग टीम मौके पर पहुंची है। ग्रामीणों का कहना है कि जब भीलवाड़ा को पूरी तरह से सील कर रखा है तो ये लोग गांव में कैसे पहुंचे इनको रास्तें में किसी ने नहीं रोका है। भीलवाड़ा में राजस्थान में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण आये जिससे चिकित्सा विभाग पूरी तरह अलर्ट है।


