
तीन सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, टक्कर मारने वाले वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इस संबंध में संबंधित पुलिस थानों में टक्कर मारने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज करवाये गए है।
दो ट्रकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत
बीकानेर। सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा 28 सितंबर को नोखा थाना क्षेत्र के गांव रासीसर रोही में अमृतसर-जामनगर हाइवे पर हुआ। इस संबंध में लुधियाना पंजाब निवासी शमशेरसिंह ने ट्रक ट्रेलर नं. जी.जे. 12 बी.जेड 2208 के चालक के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच एसआई बुधाराम कर रहे हैं। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका ट्रांसपोर्ट ट्रक ट्रेलर पर सवार चालक गेंदासिंह व खलासी जसविंद्र सिंह अमृतसर-जामनगर हाइवे पर चल रहे थे। इस दौरान आगे चल रहे ट्रक ट्रेलर नंबर जी.जे. 12 बी.जेड 2208 के ड्राईवर ने लापरवाही व गफलत से चलाते हुए ट्रक को बीच हाइवे पर अचानक रोक दिया। जिससे उसका ट्रक पीछे से घुस गया। हादसे में उसके ट्रक के ड्राईवर व खलासी को गंभीर चोटें लगी और दोनों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने ईलाज के दौरान तोड़ा दम
बीकानेर। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में बीच का बास हुसंगसर निवासी मांगीलाल ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। हादसा 25 सितंबर की रात को साढ़े नौ बजे के आसपास सांखला होटल के पास हुआ। मांगीलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता भीखाराम बीकानेर से मोटरसाईकिल से 25 सितंबर की रात को अपने घर आ रहे थे। करीब साढ़े नौ बजे रात्रि को सांखला होटल के पास बीकानेर से सुरतगढ़ रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी। जिससे गंभीर चोट लगी। उसके बाद पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एमसी और कैंपर की टक्कर में युवक की मौत
बीकानेर। एमसी और कैंपर की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक घायल हुआ है। यह हादसा पांचू थाना क्षेत्र के बस स्टैंड कुदसू में 29 सितंबर की शाम को करीब सात बजे के आसपास हुआ। जहां सुखराम व विजेन्द्र एमसी लेकर नोखा जा रहे थे। इसी दौरान बोलेरो कैंपर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान विजेन्द्र की मौत हो गई। इस संबंध में कुदसू निवासी मनीष करीरी पुत्र हेतराम विश्नोई ने बोलेरो कैंपर आरजे 07-जीडी-2996 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


