
जुआ, शराब के अलग अलग मामलों में चार जनों को पकड़ा






जुआ, शराब के अलग अलग मामलों में चार जनों को पकड़ा
बीकानेर। क्षेत्र में पुलिस ने अलग अलग तीन कार्रवाइयों में कुल चार जनों को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए है। शेरुणा थाने के थानाधिकारी पवन कुमार ने गुरूवार शाम पुलिस दल के साथ गांव पूनरासर में बैंक के पास सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तों पर जुआ खेलते इसी गांव के प्रभुनाथ सिद्ध व नानुनाथ सिद्ध को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 870 रुपए व ताश के पत्ते जब्त किए। मामले की जांच एएसआई चेनदान करेंगे। वहीं एक अन्य मामले में श्रीडूंगरगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल देवाराम ने गुरूवार को रीड़ी रोड पर 20 पव्वों के साथ 18 वर्षीय युवक हरिराम नायक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। जिसकी जांच एएसआई रविन्द्र सिंह करेंगे। श्रीडूंगरगढ़ थाने के एसआई धर्मपाल ने सरदारशहर रोड पर आईआईटी कॉलेज के पास बीड़ी, जर्दा, पान मसाला बेचते हुए पीडिहारा निवासी बाबूसिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। इसकी जांच एसआई मलकीत सिंह को दी है।


