
बाइक चोर से चार और मोटरसाईकिलें की बरामद, पुलिस ने जारी किये नंबर






खुलासा न्यूज, बीकानर। नापासर पुलिस ने बाइक चोर सिनियाला निवासी सीताराम जाट की ईतला पर चोरी की गई चार और मोटरसाईकिलें बरामद की है। पुलिस ने चारों मोटरसाईकिलों के चैसिस व इंजन नंबर भी जारी किये है। इससे पहले आरोपी सीताराम के द्वारा चुराई 25 मोटरसाईकिलें पुलिस ने बरामद की थी। ऐसे में अब कुल 29 मोटरसाईकिलें आरोपी से बरामद की जा चुकी है।


