
हत्या के आरोप में चार और आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल आठ आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जमीनी विवाद में हत्या के आरोप में नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पारवा निवासी राजुराम पुत्र छगनाराम मेघवाल ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पारवा निवासी ओमप्रकाश पुत्र गोपाराम, खैराजराम पुत्र गोपाराम, भीखाराम पुत्र गोपाराम, बस्तीराम पुत्र गोपाराम है। इससे पहले इस मामले में पुलिस द्वारा पूर्व में पारवा निवासी गोपाराम, कमला पत्नी गोपाराम, मुलाराम पुत्र गोपाराम, शांति पत्नी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर चुकी है।


