चार माह पुराने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

चार माह पुराने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

नागौर। कोतवाली थाना पुलिस ने करीब चार माह पुराने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने गत 19 अप्रेल को शहर के सिलावटों का मोहल्ला निवासी आकीब अली की हत्या कर शव गिनाणी तालाब की पाल स्थित भैरूंजी मंदिर के कुएं में फेंक दिया था। एसपी श्वेता धनखड़ ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गत 20 अप्रेल को सिलावटों का मोहल्ला निवासी आसिफ अली पुत्र मोहम्मद सलीम कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 19 अप्रेल की रात 10 बजे के आसपास उसका भाई आकीब अली ने उससे उसका मोबाइल व 3000 रुपए लिए व सोनी उर्फ सोनू पुत्र धोलू सिलावट को देना बताकर घर से चला गया, जो सुबह तक वापस नहीं लौटा तो मोहल्ले व आसपास में तलाश करने पर उसके भाई की एक चप्पल भैरूंजी मंदिर के छोटे गेट के पास मिली व मंदिर की दीवारों व मंदिर के अंदर कुएं की दीवार पर खून लगा हुआ मिलने पर उसने पुलिस को सूचित किया, जिस पर पुलिस ने मंदिर के कुएं से आकीब का शव बरामद किया। पुलिस ने आसिफ की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी धनखड़ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने एएसपी राजेश मीना व डीएसपी विनोद कुमार वृताधिकारी के निकटतम सुपरविजन में कोतवाली थानाधिकारी रामनारायण भंवरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
पहले दिया चकमा, आखिर पकड़े गएगठित टीम ने लगातार अथक प्रयास एवं तकनीकी अनुसंधान से प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की। टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जाकर व संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में आसूचना संकलन कर प्रकरण में संदिग्ध मुकद्दर उर्फ राजू व साजिद उर्फ शाहरूख से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आकीब की हत्या कर शव कुएं में डालना स्वीकार किया गया, जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण का खुलासा किया गया। प्रकरण में आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने में कांस्टेबल रामअवतार जांगीड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कांस्टेबल ने मुखबीर तंत्र व आधुनिक तकनीक के प्रयोग से आरोपियों की निगरानी रखते हुए लगातार प्रयास करते हुए पहचान कर गिरफ्तार करवाने में सहयोग किया
आरोपी की बहन को प्रेम प्रसंग में फंसाने का प्रयास मृतक मोहम्मद आकीब ने आरोपी साजिद अली उर्फ शाहरूख उर्फ मंत्री की बहन को प्रेम प्रसंग में फंसाने का प्रयास किया था। इसकी जानकारी मुकद्दर उर्फ राजू व साजिद उर्फ शाहरूख को मिली तो उन्होंने पहले तो आकीब को मना किया, लेकिन जब वह नहीं माना तो 19 अप्रेल की रात्रि में आकिब की रैकी की। इस दौरान रात्रि में आकिब अपने घर के पास गली में मोबाइल पर बात कर रहा था, उसी समय आरोपियों ने मृतक के सिर पर बेसबॉल के बैट से वार कर हत्या कर दी। आकिब की लाश को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने उसे उठाकर भैरूंजी मंदिर परिसर में बने कुएं में डाल दिया।
राजू के खिलाफ तीन मुकदमे थानाधिकारी भंवरिया ने बताया कि हत्या के आरोपी मुकद्दर उर्फ राजू के खिलाफ कोतवाली थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं, जबकि एक मुकदमा पाली के कालू थाने में दर्ज है

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |