
राम जन्म मंदिर निर्माण के लिये सौंपे चार लाख ग्यारह हजार





खुलासा न्यूज,बीकानेर। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तहत ग्राम धीरेरा व सादेरा ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु समस्त ग्रामीणों ने शत प्रतिशत निधि समर्पण देकर बीकानेर जिले के पहले गांव बने ग्रामीण जनों ने इतने कम समय में 4,11111 (चार लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह) रुपयों की राशि तुषार परमार व नारायण सिंह को भेंट की। इस मौके पर भंवरलाल जांगिड़,ओम सरपंच,ओम गोदारा,कालू सिंह बीका, महावीर सिंह बीका,रामदयाल कूकना,सुरजाराम ज्याणी, लिखमाराम, चंदूराम खाती, प्रभूजी कूकना, नथाराम, भागूराम, मामराज, सुगनाराम,ब्रजलाल, रामदयाल, गंगाधर,मुकेश,अशोक, गिरधारी, राजू, कालू व ग्रामीण उपस्थित रहे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |