
नागौर-डीडवाना रोड पर सड़क दुर्घटना में चार की मौत, खेत में मिले युवक-युवती के शव






नागौर. जिला मुख्यालय के निकट रामनवमी के दिन बुधवार दोपहर में दर्दनाक सड़क हादसे में चार जनों की मौत हो गई, जबकि तीन जने गंभीर घायल हुए हैं, जिनका नागौर के जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नागौर डीडवाना रोड पर रोल थाना क्षेत्र के फागली फांटा के पास बुधवार दोपहर में कार व सवार टेम्पो की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दोनों वाहन चकनाचून हो गए। हादसे में चार जनों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआसना किया। इस दौरान घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।


