बीकानेर में मां सहित चार की मौत मामले में सनसनीखेज खुलासा, घटनास्थल पर पहुंचे एडीशनल एसपी

बीकानेर में मां सहित चार की मौत मामले में सनसनीखेज खुलासा, घटनास्थल पर पहुंचे एडीशनल एसपी

– बज्जू क्षेत्र में चारणवाला के 9 पीएसएम की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र के चारणवाला की रोही में शनिवा को एक मां अपने तीन बच्चों के साथ पानी की डिग्गी में कूदने से हुई मौत के मामले में अब सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस मामले को लेकर आज एडीशनल एसपी पवन कुमार मीणा घटनास्थल पर पहुंचे । जानकारी के मुताबिक डिग्गी में डूबने से हुई चारों मौतों पर मृतका मूर्ति के पिता पीलीबंगा निवासी भागीरथराम भाट ने पुलिस ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका मूर्ति के पिता ने पुलिस को बताया है कि घटना से एक दिन पहले यानी 28 जून की रात्रि आठ बजे उनके पास मूर्ति का फोन आया था, उसने बताया कि उसका पति आसाराम, जेठ लक्ष्मण, सास व ननद उसके साथ मारपीट कर रहे हैं व उसे व बच्चोंं को जान से मारने वाले हैं। परिवादी ने बताया कि तभी ससुराल वालों द्वारा उसका फोन छीन लिया गया।

डिग्गी के बाहर मिला था मोबाइल
बज्जू पुलिस ने बताया कि मृतका व उसके बच्चों के जिस डिग्गी में शव मिले थे, उसके बाहर ही मृतका का मोबाइल फोन पड़ा मिला था। पुलिस ने मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। इसकी फोन डिटेल और अन्य साक्ष्य को भी जांच में शामिल किया जाएगा। बताया जाता है कि मृतका मूर्ति देवी के चार संतान थी। उसकी डेढ़ वर्ष की बेटी आरती को उसने घर में ही छोड़ दिया था।

Join Whatsapp 26