लूणकरणसर से जुड़ी चार अहम खबरें, जो जानना बेहद ज़रूरी

लूणकरणसर से जुड़ी चार अहम खबरें, जो जानना बेहद ज़रूरी

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।आज लूणकरणसर में शीतला माता मंदिर में विहिप और बजरंग दल एव समस्त हिन्दू संगठन के तत्वाधान में मीटिंग रखी गयी इसमें सभी संगठनों के कार्यकर्ताओ ने उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में सभी संगठनों ने दिनांक 05-07-2022 वार मंगलवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक सम्पूर्ण लूणकरणसर बाजार सहित सभी प्रतिष्ठान को बंद रखने का निर्णय लिया और इसके लिए सभी व्यपारिक यूनियन को इस सम्बन्द में सुचना प्रेषित कर दी गयी है !

 

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।लूणकरनसर में 1.61 करोड़ से बने नए तहसील भवन में उद्घाटन से
पहले आई दरार
भवन के निर्माण कार्य पर उठे सवाल
लूणकरनसर.
यहां लूणकरनसर में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर करीब 1.61 करोड़ की राशि के बड़े बजट से बनाए गए नए राजस्व तहसील भवन में उद्घाटन से पहले ही दरारें आ चुकी है। ऐसी स्थिति में भवन के निर्माण कार्य व निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है। गौरतलब है कि राज्य सरकार के राजस्व विभाग द्वारा लूणकरनसर के नए राजस्व तहसील भवन व अन्य निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 34 लाख तीन हजार रुपए का बजट स्वीकृत किया गया। इसके तहत दो मंजिला तहसील भवन निर्धारित नक्शे से निर्माण करवाया गया है। इसके अलावा तहसील परिसर में सड़कें, दो पार्किंगस्टैण्ड (एक स्टाफ व एक पब्लिक), चाहरदिवारी समेत कई काम इस बजट में शामिल किए गए है। इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा एक करोड़ 61 लाख 88 हजार रुपए की राशि से तहसील भवन के निर्माण कार्य का टैण्डर बीकानेर की फर्म मैसर्स एल.के. संस को दिया गया। नए भवन में उद्घाटन से पहले आई दरारें सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मैसर्स एल.के. संस बीकानेर द्वारा करवाएगए तहसील भवन के निर्माण कार्य के बाद भवन की छत, दीवारों समेत जगह-जगह आई दरारों से निर्माण कार्य व सामग्री की गुणवता पर सवाल बन रहे है।

रंग-रोंगन व पुट्टी से लीपापोती का प्रयास

नए तहसील भवन के निर्माण के बाद भवन में आई दरारों को अब पाटने व छिपाने का काम किया जा रहा है। एक बार रंग-रोंगन के बाद भी दरारें दिखाई देने के बाद दुबारा से दरारों वाली जगह रंग-रोंगन व पुट्टी की जा रही है।

विभाग व प्रशासन की मॉनिटरिंग पर भी सवाल

करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा के बजट से बनाए गए नए भवन में उद्घाटन से पहले आई दरारों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग व प्रशासन की मॉनिटरङ्क्षग पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है। हालांकि निर्माण कार्य के दौरान विभाग द्वारा जिला स्तर के अधिकारियों के अलावा सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता की नियमित निगरानी तय की जाती है। इसके बावजूद भवन में सुरक्षा में कमी रहजाना बड़ी चूक है।

 

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर थाने में परिवादी जीवन राम निवासी बामनवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई। परिवादी ने कहा आज दिनांक 4 जुलाई 2022 दोपहर 1:30 बजे दिन में सदासुख नायक निवासी बामनवाली ने मेरे साथ गाली गलौज की जब मैंने उसे मना किया तो मुलजिम ने मेरे हाथ में बरछी मार कर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया।

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लुणकनसर थाने में परिवादी तीजा देवी पुत्री मदनलाल हाल निवासी भोजासर छोटा। परिवादी ने अपने पति त्रिलोकगर और सास बृजादेवी निवासी मल्कीसर छोटा के खिलाफ दहेज और मारपीट करके घर से बाहर निकालने का मुकदमा दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया शादी के बाद दहेज के लिए हमेशा ताने मारते थे कभी-कभी मारपीट भी करते थे। ₹200000 और मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं कर पाने पर मारपीट करके मुझे घर से बाहर निकाल दिया।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |