Gold Silver

हिरण के मामले चार शिकारी गिरफ्तार, ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई, टोपीदार बंदूक जब्त

बीकानेर। पिछले दिनों बीकानेर के बज्जू में हिरण शिकार करने वालों की धरपकड़ की गई। अब श्रीडूंगरगढ़ में शिकारियों को पकड़ा गया है। गांव लाखनसर की रोही में शिकार के मामले में वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन शिकारियों ने हिरण को मारा है। विभाग के एसीएफ सत्यपाल के निर्देशन में रेंजर मोहनलाल मीणा, वनपाल हरिकिशन, वनरक्षक राजेन्द्र बारोटिया, सीताराम सिद्ध, सुभाष सिद्ध व मंजू शिकारियों को पकडऩे में एक्टिव रही। सरदारशहर के आसासर निवासी बीरबल, हरिपाल, परमाराम व साबला को गिरफ्तार किया। बुधवार को दर्ज मामले में गुरुवार को कड़ी मशक्कत के बाद चिंकारा के अवशेष और एक टोपीदार बंदूक बरामद की। टीम ने हिरणों के अवशेषों से एफएसएल रिपोर्ट लिए और डॉक्टर टीम ने पोस्टमॉर्टम किया। अवशेषों का पंचनामा बनाकर दफन कर दिया गया है।
दरअसल, गांव लाखनसर की रोही में बीते रविवार को हिरण का शिकार हुआ, जिसकी शिकायत जीव प्रेमियों ने बुधवार को मामला दर्ज करवाया। इस दौरान श्रीजंभेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था के पदाधिकारी सक्रिय रहें।

Join Whatsapp 26