रिश्वत मांगने वाले चार सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

रिश्वत मांगने वाले चार सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को दो बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सरकारी विभाग के अधिकारियों को पकड़ा हैं। एसीबी उनसे पूछताछ कर रही हैं। एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एएसपी नरोत्तम वर्मा की टीम ने गुरुवार दोपहर स्टेच्यू सर्कल स्थित सीजीएसटी कार्यालय में अधीक्षक और निरीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा। इसके दो घंटे बाद इसी टीम ने मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज के एक्सईएन और तकनीकी अधिकारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। सीजीएसटी दफ्तर में अधीक्षक रामस्वरूप और निरीक्षक सुनील ट्रेवल्स एजेंसी संचालक से इनकम टैक्स नोटिस का जबाव स्वीकार करने के बदले में 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी। आरोपियों ने फरियादी से 40 हजार रुपए रिश्वत में सौदा तय किया और गुरुवार को दफ्तर में ही रिश्वत की राशि मंगवाई। फरियादी द्वारा रिश्वत देते ही आरोपियों ने उसे लॉकर में रख दिया। एसीबी टीम को करीब 2 घंटे रिश्वत की राशि तलाशने में लग गए। मूलत: श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर निवासी रामस्वरूप के करधनी स्थित आवास पर और मालवीय नगर स्थित प्रधान मार्ग निवासी सुनील के आवास पर रात तक एसीबी टीम सर्च करने में जुटी थी।

पेट्रोल पंप की एनओसी देने की एवज में मांगी रिश्वत-
अजमेर रोड डीसीएम स्थित मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज के दफ्तर में एक्सईएन दानसिंह मीना और तकनीकी अधिकारी सीताराम वर्मा बीकानेर में एक पेट्रोल पंप की एनओसी देने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |