
गला रेत कर चार बच्चियों को उतारा मौत के घाट, मां पर मामला दर्ज





चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव में शुक्रवार को चार बहनों के शव बरामद हुए. उनकी उम्र एक साल से सात साल के बीच है. चारों बच्चियों के गले रेते हुए थे. पुलिस ने उनकी मां पर इस वारदात को कथित तौर पर अंजाम देने का मामला दर्ज किया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चियों की मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो खुद भी गंभीर रूप से घायल मिली थी और अभी एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. पुलिस को इन बच्चियों के पिता से इस संबंध में शिकायत मिली थी. पुनहाना थाने के प्रभारी समरजीत ने फोन पर बताया कि यह घटना पिपरोली गांव में हुई.


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |