
बीकानेर: सड़क किनारे खड़े चार दोस्तों को कैंपर ने कुचला, दो की इलाज के दौरान मौत







बीकानेर: सड़क किनारे खड़े चार दोस्तों को कैंपर ने कुचला, दो की इलाज के दौरान मौत
बीकानेर। दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। करनेतपुरा श्री बालाजी निवासी जवाहरलाल नायक ने नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया किउसके छोटे भाई का लड़का दिनेश (22) व चचेरा भाई महावीर (24) दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर नोखा से श्रीबालाजी की ओर जा रहे थे। जब वे नेशनल हाईवे 62 पर नोखा में महादेव होटल से कुछ दूर आगे पहुंचे। वहां पर सड़क किनारे बाइक खड़ी कर कुछ लोगों से बात कर रहे थे, इसी दौरान नागौर की तरफ से आ रही कैंपर गाड़ी के चालक ने रोड किनारे खड़े दिनेश, महावीर, पीराराम और हरीश को टक्कर मार दी। इससे चारों जने घायल हो गये। भगवानाराम व अन्य व्यक्ति उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां से उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया। जहां दिनेश और महावीर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरी दुर्घटना भाम्मटसर के पास हुई जिसकी रिपोर्ट बाड़मेर के धोलाराम जाट ने नोखा थाने में दर्ज करवाई है। उसने बताया कि उसका भतीजा अमराराम जाट निवासी खारी जिला बाड़मेर भाम्मटसर से नोखा की तरफ बाइक पर जा रहा था। उतने में एक गाड़ी गलत साइड से आई और उसके भतीजे को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। उसे लाइज के लिए बीकानेर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने दोनों मामले की जांच शुरू कर दी है।

